पीएम मोदी की कुवैत यात्रा तो खास है ही, साथ यह इस ओर भी ध्यान दिलाती है कि बीते दस सालों में जहां एक तरफ पीएम मोदी ने अन्य पश्चिमी देशों के साथ कई महत्वपूर्ण दौरे किए हैं, तो उन्होंने मिडिल ईस्ट को भी खास तवज्जो दी है. वह लगातार अरब देशों में जाते रहे हैं और कुवैत के इस दौरे के साथ वह 14वीं बार किसी अरब देश में पहुंचेंगे.
from आज तक https://ift.tt/tJxI10n
0 Comments