लड़की की मां मीरा शर्मा ने बताया कि द्वार पूजा हो चुकी थी. इसके बाद जयमाला हुई. इस दौरान दूल्हे ने पूछा कि क्या खाना बना है, तो बेटी ने कहा कि सादा खाना बना है. इस पर लड़के ने कहा कि मछली क्यों नहीं बनी और लड़की को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद उसने मुझे और मेरे पति को थप्पड़ मारा. इसके अलावा 10 बारातियों ने घरातियों को मारपीट कर घायल कर दिया.
from आज तक https://ift.tt/nq8uYva
0 Comments