गोपालबाड़ी के गोपाल टावर अपार्टमेंट में सोमवार करीब 5 बजे बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर 3 बदमाश पहुंचा. इसमें से एक बदमाश ने पहले प्रॉपर्टी कारोबारी संतोष पूनिया के फ्लैट की बेल बजाई, तो बिजनेसमैन का बेटा गेट खोलने आया. गेट खुलते ही बदमाशों ने फ्लैट में 12वीं के छात्र पर पिस्टल तान दी. फिर उसे गोली मारने की धमकी देकर बंधक बना लिया.
from आज तक https://ift.tt/oxFC7Gk
0 Comments