जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी हो चुकी है. 12 मार्च को शादी हो जाने के बाद कोर्ट ने अगले दिन काला जठेड़ी को गृह प्रवेश के लिए अपने गांव जठेड़ी जाने के लिए भी 3 घंटे की पैरोल दी थी. लेकिन लेकिन शाम को जैसे ही काला जठेड़ी शादी करने के बाद वापस जेल पहुंचा था, तो जेल अधिकारियों ने उसे खबर दी कि गृह प्रवेश के लिए तीन घंटे की पैरोल के फैसले को अदालत ने फिलहाल वापस ले लिया है. ये खबर सुनकर काला जठेड़ी उदास हो गया.
from आज तक https://ift.tt/paDovdY
0 Comments